हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रविवार आज प्रभावित रहेगी। जर्जर हुए तारों को बदलने और मेंटेनेंस के चलते क्षेत्र में शाम 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बता दें कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन फॉल्ट की समस्याओं से फैक्ट्रियों के संचालन पर लगातार असर पड़ रहा था। जर्जर हो चुके खंबे और लाइन के चलते फैक्ट्रियों के संचालक को यह समस्या झेलनी पड़ रही थी। उद्योग बंधुओं ने यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया और अधिकारियों के समक्ष रखा जिसके बाद बिजली विभाग ने जर्जर हुई तारों और खंबों को बदलने का फैसला लिया है जिसके चलते रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
Property Mela: खरीदें प्लॉट व फ्लैट, कॉल करें 9540030099
