हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी की विद्युत आपूर्ति बंदरों की हरकतों के कारण प्रभावित हो गई। बंदरों की इस हरकत की वजह से रात भर क्षेत्रवासी गर्मी से परेशान होते रहे। इलाका अंधकार में डूब गया। करीब 13 घंटे गर्मी झेलने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
बाबूगढ़ छावनी के मेन चौराहे पर एक लाइट का बाद खंभा लगा हुआ है जिसमें कई लाइट लगी हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को बंदर खंबे पर चढ़ गए और लाइट हिलाने लगे जिसके कारण एक लाइट नीचे रखे ट्रांसफार्मर पर जाकर गिरी। इस दौरान ट्रांसफार्मर में तेज धमाका हुआ। गनीमत यह रही कि कोई आसपास मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ तो क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। यह घटना गुरुवार की शाम करीब छह बजे के आसपास की है जिसके बाद सूचना पाकर बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने शाम करीब 11:00 के आसपास दूसरा ट्रांसफार्मर रखा लेकिन वह भी फूंक गया। ट्रांसफार्मर में जैसे ही धमाका हुआ तो ग्रामीणों की चिंता फिर से बढ़ गई। इसके पश्चात शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे दूसरा ट्रांसफार्मर लाया गया। बिजली विभाग के कर्मचारियों की मशक्कत के बाद सुबह करीब 10:30 बजे विद्युत आपूर्ति चालू हुई जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द बंदरों के आतंक से उन्हें निजात दिलाई जाए।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586