कई इलाकों की बिजली आज रहेगी प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर से जुड़े कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति सोमवार आज प्रभावित रहेगी। सोमवार आज बिजनेस प्लान के तहत बुलंदशहर रोड पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य होगा जिसकी वजह से दिल्ली रोड बिजली घर के फीडर नंबर 3 और 5 से जुड़े राजीव बिहार, छज्जुपुरा, महेशपुरी, किशनपुरा, मजीदपुरा, कोठी गेट, पीर बाउद्दीन के करीब तीन हजार घरों की विद्युत सप्लाई सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक बंद रहेगी।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
