हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): विद्युत उपकेंद्र धौलाना के सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति रविवार की सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 तक बंद रहेगी। विद्युत उपकेंद्र धौलाना क्षेत्र में धौलाना, सौलाना, बासतपुर, ककराना, दौलतपुर ढ़ीकरी, नारायणपुर बासंका, शिवाया, दोमा टिकरी, कंदोला, कंदोली, करणपुर जट्ट, खगोड़ा, ऊंचा अमीरपुर आदि गांव की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437