बिजली घर में फाल्ट होने से विद्युत आपूर्ति ठप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में स्थित बिजली घर में गुरुवार को अचानक फाल्ट हो गया। फाल्ट के बाद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद फाल्ट को ढूंढा और उसे दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी। इस दौरान क्षेत्रवासियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गुरुवार को बाबूगढ़ बिजली घर में अचानक फाल्ट होने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। एसएसओ सुबोध कुमार ने एसडीओ कीर्ति विजय को मामले से अवगत कराया। इसके बाद जेई अशोक कुमार विद्युत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद फाल्ट को ढूंढ कर उसे दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया। इस दौरान जगमोहन, सुशील, अनुज, सुंदर, संदीप, यशवंत आदि फाल्ट को दुरुस्त करने में जुटे रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010