हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के परिसर में खड़े पेड़ शनिवार को अचानक गिर पड़े जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। इसके बाद विदुत कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और तारों को दुरुस्त किया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
दरअसल बीती रात आई आंधी की वजह से पेड़ एक ओर झुक गए जो कि शनिवार की सुबह तक गिर गए। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बिजली के तारों पर गिरने की वजह से विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई जिसके बाद विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे और तारों को दुरुस्त किया।
प्रोफेशनल्स की मदद से अपने घर को बनाएं मॉडर्न: 6398948140
