सूबे में बिजली की ओटीएस योजना 16 तक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को 16 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश सोमवार को जारी किया। यह योजना 31 दिसंबर को समाप्त हो गई थी। ओटीएस की अवधि बढ़ाने का लाभ घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप तथा उद्योगों को मिलेगा। योजना के तहत विलंब के कारण लगने वाले अधिभार मे छूट दिए जाने का प्रावधान है। ओटीएस विस्तार की अवधि तृतीय चरण की निरंतरता में रहेगी। इस चरण के लिए तय छूट का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। 47 लाख ने लिया लाभः ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर ओटीएस की अवधि बढ़ाने का यह आदेश जारी किया गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव और उपभोक्ताओं के हित को ध्यान मे रखते हुए ओटीएस अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 31 दिसंबर तक इस योजना का लाभ 47 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने लिया था। जिनसे ऊर्जा विभाग को 5150 रुपये का राजस्व मिला और योजना से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को 1731 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314