
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कस्बा धौलाना में शनिवार को बिजली विभाग में बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़े बकायेदारों का एक मुश्त योजना के तहत पंजीकरण कराया गया और अभियंता कुंवरपाल सिंह के साथ विभागीय टीम ने कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में बिजली कनेक्शन की जांच की। अनियमितता पाए जाने पर उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई। एक मुश्त समाधान योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लाइनमैन नरेश राणा, मिंटू चौहान व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

























