हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सोमवार को विद्युत विभाग की एक टीम ने जवाहर गंज समेत शहर के भिन्न-भिन्न इलाकों में चैकिंग अभियान चलाया। इसी कड़ी में टीम एसडीओ यसेंद्र के नेतृत्व में जवाहरगंज पहुंची। जेई, एसडीओ व अन्य कर्मियों के साथ मिलकर टीम ने एक शिकायत मिलने के बाद निरीक्षण किया और आसपास के लोगों के मीटर की जांच की।
टीम के मौहल्लें में घूसते ही लोगों में हड़कंप मच गया और सभी नजरें बचाकर घरों में दुपक गए। इस दौरान लोगों की मसाज करने व अन्य लोगों के यहां मीटर की जांच की।
झड़ते बालों की समस्या, गंजापन, सफेद दाग के लिए सपर्क करें: डां. शिशिर गुप्ता: 9837509509
