हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला रेलवे रोड की गली में एक कार चालक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी जिस कारण खंभा टूटकर पास ही मौजूद मकान की चारदीवारी पर जा टिका। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों को मामले से अवगत कराया जिन्होंने रविवार को बिजली का खंभा दुरुस्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला रेलवे रोड की गली का है जहां एक कार चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दौरान बिजली का खंभा टूट कर मकान की दिवारी पर जा टिका। तारों में स्पार्किंग और तेज आवाज सुनकर लोगों में दहशत मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रविवार को बिजली का खंभा दुरुस्त किया और लाइन सुचारू हुई। इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित हुई।