अग्रवाल महासभा का चुनाव फिर खटाई में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव की तिथि कार्यकारिणी की बैठक 26 फरवरी तय हो जाने के बावजूद अधिकृत रुप से घोषित न करना यह दर्शाता है कि महासभा के पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की नीयत में खोट है और वे एक बार फिर चुनाव टालने की फिराक में है। अग्रवाल महासभा हापुड़ का चुनाव कोरोना काल से ही किसी न किसी बहाने टलता ही जा रहा है। यह तो राम जानें कि अग्रवाल महासभा की कार्य समिति चुनाव की अधिकृत घोषणा कब करेगी।
For SALE and Purchase of Agriculture/Industrial Land: Call @ 7037903700