हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में दो पक्षो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि यह मामला बच्चों से जुड़ा था जिसमें बड़े भी कूद पड़े और उन्होंने एक दूसरे पर लाठी-डंडों की बरसात कर दी। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ में नफीस और आरिफ पक्ष के बीच पुरानी बात को लेकर आपसी मन मुटाव चल रहा था। मामला गुरुवार की शाम का है जब छोटे बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष की महिलाएं और पुरुष डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्ष में मारपीट हुई और पत्थराव भी हुआ। एक पक्ष की महिला सुमैया व दूसरे पक्ष से सेवी तथा कौसर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले में घायल तीन महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

