हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित भैरव मंदिर के पास सोमवार को एक महिला को झांसे में लेकर तीन शातिर ठगों ने उसके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। पीड़िता ने मामले में न्याय की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी शेर सिंह निवासी राजीव विहार सोमवार को भैरव मंदिर के पास बस से उतरी तभी तीन शातिर ठगों ने उसे अपने झांसे में ले लिया और टप्पे बाजी करते हुए उससे ढाई हजार रुपए की नकदी और सोने की दो अंगूठी ठग ली और फरार हो गए। जब बुजुर्ग महिला को ठगी का एहसास हुआ तो उसने शोर मचाया जिसके बाद उसने कार्रवाई की मांग की है।