ओपन जिम में बुजुर्ग कर रहे है व्यायाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मिनाक्षी रोड पर स्थित नवज्योति कालोनी में पार्क में खुले ओपन जिम में आस-पास के इलाके के लोग व्यायाम करके सुख का अनुभव कर रहे है। यह ओपन जिम राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी की सांसद निधि से स्थापित किया गया है।
राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रतिनिधि संजय त्यागी ने मंगलवार को ओपन जिम का निरक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। सांसद प्रतिनिधि ने पार्क के ओपन जिम में व्यायाम कर रहे बुजुर्गो से बातचीत की और व्यवस्था में सुधार के सुझाव मांगे। बुजुर्गों ने जिम पर संतोष व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य के लिए सांसद के प्रयास को अनूठी पहल बताया है।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483