
सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर कट के पास शनिवार को एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी तुरंत बाल-बाल बच गया। मृतक की पहचान 60 वर्षीय कुंवरपाल निवासी सुभाष नगर हापुड़ के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि मामले टीपी नगर चौकी क्षेत्र का है जब बाइक पर सवार होकर कुंवर पाल अपने साथी के साथ कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह निज़ामपुर कट के पास पहुंचे तो अचानक एक वाहन की चपेट में आने से दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। इस दौरान कुंवर पाल की हालत ज्यादा बिगड़ गई जिसे हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























