हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी लोकसभा चुनाव के चलते 80 वर्ष से अधिक बुजर्गो और दिव्यांगों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिलेगी। इन सभी मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म-12 सौंपा जाएगा। घरों से मतदान करने वाले बुजर्गो और दिव्यांगों की वीडियोग्राफी भी होगी।
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर बैठे ही मतदान करने का निर्णय लिया है और जो अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हुई है उसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 15493 बुजुर्ग और 5734 दिव्यांग शामिल है। प्रशासन की तरफ से इन सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर फॉर्म-12 उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रक्रिया नामांकन शुरू होने के बाद ही अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग के नियमों व निर्देश अनुसार पोलिंग पार्टी बनकर मतदान की प्रक्रिया पोस्ट बेल्ट के जरिए पूरी होगी।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483





























