
हापुड़, सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र की नई बस्ती में एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार देहात क्षेत्र में बिजली घर के सामने नई बस्ती में एक नवजात शिशु का शव मिलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर देहात थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
























