हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रामगढि़या बोर्ड उत्तर प्रदेश के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से दिल्ली में हापुड़ के दो विशेष मुद्दों को लेकर मुलाकात की। एकलव्य ने उन्हें बताया कि पिछले कुछ वर्षों से ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस, जो बिहार दरभंगा से हापुड होकर अमृतसर दरबार साहिब जाने वाली एकमात्र ट्रेन थी। जिसका रूट बदल दिया गया है जिससे सिख समुदाय के सभी श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे दोबारा उसी पुराने रूट पर शुरू किया जाए।
दूसरा मुद्दा यह है कि रामगढि़या सिख समुदाय के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। कृपया इसे पुनः शीघ्र बनाने का कार्य करवायें। इस विशेष बैठक के दौरान एकलव्य सिंह सहारा, चरणजीत सिंह, बलजिंदर सिंह, पोरस चट्ठा, वासु, युक्ति राठी आदि उपस्थित रहे.
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
