हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के चार ब्लॉकों के आठ गांवों को अगले महीने से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति मिलेगी। इन गांव में जल जीवन मिशन के तहत करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से ओवरहेड टैंक का कार्य कराया जा रहा है जो पूरा हो जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत जल निगम की इस साल के अंत तक 202 ग्राम पंचायतों में हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना है। वर्तमान में योजना के तहत गांव में ओवरहेड टैंक और पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है जिसका कार्य अंतिम चरण में है।
जमीन की चहार दिवारी, बोरिंग पंप हाउस, सोलर पंप, पानी की टंकी और गांव में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है। योजना के तहत हर घर को पानी की पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा। हापुड़ ब्लॉक के गांव शाहपुर जट, सिमरौली, कुराना, गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के गांव देहरा रामपुर, पोपाई, धौलाना ब्लॉक के गांव भूडिया और सिंभावली ब्लॉक के गांव छतनोरा व धनुपरा में लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700