रॉन्ग साइड आ रही गाड़ी से आठ वाहन हुए थे क्षतिग्रस्त, तीनों घायलों को मिली अस्पताल से छुट्टी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर शुक्रवार को सरस्वती मेडिकल के पास रॉन्ग साइड आ रही ऑल्टो कार ने एक बाइक और गाड़ी को टक्कर मारदी। सड़क हादसे के दौरान महिला समेत तीन लोग घायल हो गए थे जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। तीनों घायल फिलहाल स्वस्थ हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पिलखुवा की क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर पर रॉन्ग साइड आ रही अल्टो कार ने गाड़ी और बाइक को टक्कर मार दी थी। सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए थे जिन्हें चिकित्सकों ने उपचार देकर घर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अमरोहा जनपद के गौरव अपने स्वजन लक्ष्मी के साथ दिल्ली की ओर जा रहे थे। वह राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे तो वहां से अपनी गाड़ी को वापस मोड़ लिया और रॉन्ग साइड आने लगे। इसी बीच सामने से आ रही बाइक और गाड़ी को ऑटो ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान आठ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके बाद हादसे में दो गाड़ियां पलट गई थी। इस दौरान करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दिल्ली के रहने वाले हरिकेश, बाइक सवार शिव कुमार और ऑल्टो सवार महिला लक्ष्मी को बाहर निकाला जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों खतरे से बाहर है जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
