
राशन की कालाबाजारी में लिप्त आठ ट्रकों की होगी नीलामी
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित चौधरी ढाबे पर छापामार कार्रवाई कर सरकारी राशन की कालाबाजारी में लिप्त आठ ट्रकों अब ट्रांसपोर्टर को वापस नहीं सौंपे जाएंगे। इन ट्रकों को अब नीलाम किया जाएगा। इन ट्रकों में भरे सरकारी राशन को चुराकर उसकी कालाबाजारी की जाती थी। वजन पूरा करने के लिए गेहूं में पानी मिलाया जाता था।
ज्ञात हो कि 20 अगस्त की रात हापुड़ के एडीएम संदीप कुमार ने मोदीनगर रोड पर चौधरी ढाबे के बाहर आठ ट्रकों की जांच की थी। जांच में पाया गया था कि कुछ ट्रकों में सरकारी खाद्यान्न निकालकर उसमें पानी डाला गया था। वजन बढ़ाने के लिए यह हरकत की गई थी जिसके बाद वजन कराकर विभाग ने जांच शुरू की। बताते चलें कि एफसीआई से गेहूं, चावल लेकर गाजियाबाद के डीलरों को सप्लाई किया जाना था और गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर के ही ट्रक थे। इन ट्रकों को आपूर्ति विभाग को सौंपा गया। अब यह ट्रक ट्रांसपोर्टर को सौंपे नहीं जाएंगे बल्कि इनकी नीलामी की जाएगी। यह ट्रक मैसर्स बुलंद लॉजिस्टिक लिमिटेड फर्म के हैं। मामले में दो ढाबा संचालकों, आठ ट्रक चालक, फर्म समेत 11 पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। ट्रकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
























