हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अग्निपथ योजना को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोध के चलते रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे रेल यात्रियों को परेशानी हो सकती है. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए हापुड़ से गुजरने वाली आठ ट्रेनों को रेलवे विभाग ने रद्द कर दिया है. हापुड़ के स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द हुई हैं.
बता दें कि हापुड़ से गुजरने वाली काशी एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन शटल, मेमू समेत आठ ट्रेनें रद्द है जिससे यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है.