हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद की नमाज अदा की गई। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई। इस दौरान करीब 25 से 30 हजार नमाजियों ने नमाज पढ़ी। इस दौरान हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी उपस्थित रहे।
रमजान का पवित्र महीना पूरा होने के पश्चात शनिवार को ईद उल फितर मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ नजर आई। हापुड़ की ईदगाह पर बड़ी संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।
इस दौरान ड्रोन से पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी। हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे, ट्रैफिक पुलिस व अन्य सुरक्षाकर्मी इस दौरान मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से छतों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच नमाज पढ़ी गई।