हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस की तीसरी लहर की मंडरा रही सम्भावना को टालने के उद्देश्य से ईदगाह कमेटी हापुड़ ने ऐलान किया है कि बकरीद की नमाज ईदगाह परिसर में नहीं होगी।
ईदगाह कमेटी हापुड़ शहर के सचिव नजमुद्दीन हवारी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकोल के मद्देनजर कमेटी ने फैसला लिया है कि बकरीद की नमाज ईदगाह में नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को बकरीद की नमाज मस्जिदों, बैठकों व घरों में ही अदा करें और कोविड प्रोटोकोल का पालन करें।
हापुड़: सोमवार से शुक्रवार रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 30% छूट:
