हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव डहाना में किसान रिंकू के खेत में रविवार की रात लगभग 10.30 बजे 700 बीघे की धान की पुआल में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है। दमकल विभाग की टीम और ग्रामीण घंटों से कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। इसी बीच पुआल से लगातार धुआं निकलता जा रहा है जिसकी वजह से काफी ज्यादा परेशानी आ रही है। ऐसे में किसान रिंकू का कई लाख रुपए का नुकसान हो गया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां व कर्मचारी आग को बुझाने में लगे हैं।
आपको बता दें कि गांव डहाना के किसान रिंकू के खेतों में रखी 700 बीघे धान के पुआल में आग लग गई। किसान का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों ने यह आग लगाई है। आग की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। इसी बीच ग्रामीणों ने बाल्टी की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सोमवार की सुबह तक पांच दमकल गाड़ियों ने पहुंचकर करीब 14 घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाने का काफी प्रयास किया था। दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ समय भी बढ़ता गया और मंगलवार की सुबह तक पूरी तरीके से आग पर काबू नहीं पाया गया है। दमकल विभाग के कर्मचारी लगातार मशक्कत कर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मौके पर सैकड़ों ग्रामीण और जेसीबी आदि की मदद भी ली जा रही है। जेसीबी मशीन की मदद से जली हुई पुआल को अलग किया जा रहा है। किसान रिंकू का इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान हो गया।