हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): EHAPUR NEWS की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बंद पेट्रोल पंप के बराबर वाली गली में बिजली के खंभे की खबर EHAPUR NEWS ने प्रमुखता से चलाई थी जिसके पश्चात विद्युत विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक ओर झुके बिजली के खंभे को बदल दिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
हापुड़ के मोहल्ला आर्य नगर में पिछले कई दिनों से बिजली का खंभा नीचे से गिला हुआ था जो एक ओर झुकता जा रहा था जिसके पश्चात EHAPUR NEWS ने झुके हुए खंभे की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। ऊर्जा निगम ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त खम्भे को बदल दिया।