हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत नए बाईपास पर गांव ततारपुर के पास शुक्रवार की दोपहर बाद एक रोडवेज बस ने पीछे से ईको गाड़ी में टक्कर मार दी जिस कारण ईको गाड़ी के चालक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार एक ईको गाड़ी शुक्रवार की दोपहर गढ़मुक्तेश्वर साइड से गांव बझैड़ा कला आ रही थी। गाड़ी को गांव बझैड़ा कला का जियाउलहक चला रहा था कि गांव ततारपुर के निकट मुरादाबाद से आ रही एक रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में घायल जियाउलहक ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात सुगम किया।
MBBS/MD/MS के लिए SIMS में ले दाखिला: 8859112733
