हापुड़ में एक लाख 11510 लोगों के बने ई-श्रम कार्ड, पंजीकरण चालू

0
843






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के लिए नीति और कार्यक्रम बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय डाट बेस तैयार करने से सम्बंध में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से निःशुल्क पंजीकरण कराएं जा रहे है। यह व्यवस्था जनपद हापुड़ में लागू है। जिला प्रशासन ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से पंजीकरण कराने का आवाह्न किया है।

पंजीकरण हेतु पात्र कौन– ऐसे सभी संगठित कर्मकार जिनकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष है तथा ई.एस.आई.सी/ई.पी.एफ.ओ.के सक्रिय सदस्य आयकरदाता एवं सरकारी कर्मचारी नहीं है।

जैसे– धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक ,घरेलू कामगार, कूड़ा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चालक, फल/सब्जी विक्रेता, बाइक व साइकिल मिस्त्री, ऑटो चालक, अखबार बांटने वाले, कृषि मजदूर, घरेलू उद्योग में लगे मजदूर निर्माण श्रमिक, आशा, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं दुकानों में कार्यरत कर्मचारी एवं दुकानदार आदि असंगठित क्षेत्र के कर्मकार पंजीकरण हेतु आवर्त होंगे।

पंजीकरण कैसे करेः- उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.eshram.gov.in पर स्वयं अथवा जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक एवं अपना मोबाइल ले जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

योजनाएः-

मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजनाः- पंजीकृत असंगठित कर्मकार की दुर्घटनावंश मृत्यु होने पर उसके वारिसों को तथा दिव्यांगता की छह श्रेणियों में अधिकतम  दो लाख की आर्थिक सहायता।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनाः- उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत कामगारों एवं उनके परिवारजनों को  5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराना है।

जिला प्रशासन ने असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों से अपील की है कि वह अपना पंजीयन अपने मोबाइल से स्वयं अथवा किसी भी जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से अवश्य करा लें, पंजीकरण पूर्णतः निःशुल्क है।

हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here