घर से चोरी हुई ई-रिक्शा पास में मिली, बैटरी गायब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर जट में एक घर से ई रिक्शा चोरी होने का मामला सामने आया है। जब ग्रामीणों ने तलाशी की तो उस में लगी बैटरी गायब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
गुरुवार की रात को किसी समय चोर आए और एक घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा को चोरी कर फरार हो गए। इसके बाद चोरों ने बैटरी निकाल और ई-रिक्शा गांव में छोड़ दी। जब परिजनों की आंख खुली तो ई रिक्शा गायब देख उनके होश उड़ गए। तलाश में ई रिक्शा गांव में मिली लेकिन उसमें लगी बैटरी गायब थी जिसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437