हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित कृष्णा विहार के पास विकास के गड्ढे में एक ई रिक्शा फंसकर पलट गई जिससे ई रिक्शा में बैठी महिला सवारियां घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सवारियों और चालक को बाहर निकाला जिन्हें मामूली रूप से चोटें आई हैं।
यह मामला मेरठ रोड का है जब फ्लाईओवर के पास एक ई रिक्शा अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। ई रिक्शा में कुछ महिला सवारियां भी मौजूद थी। जैसे ही ई-रिक्शा कृष्ण विहार के पास पहुंची तो पाइप लाइन लीक होने से सड़क पर भरे पानी में एक गहरे गड्ढे में ई-रिक्शा फंस गई और पलट गई।
वैसे तो हुकमाराम लगातार विकास का दावा ठोक रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस हादसे से दो लापरवाही सामने आई हैं। एक तो पानी की लीकेज को दुरुस्त ना करना, दूसरा गड्ढा इतना गहरा है कि उसमें ई रिक्शा पलट गई। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। हादसे के दौरान कोई जानहानि नहीं हुई लेकिन सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।
हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249
