ई रिक्शा उड़ने वाले गिरोह का खुलासा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने ई रिक्शा उड़ाने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पलक झपकते ही रिक्शा उड़ाने में माहिर था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी तीन मयूरी, व दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि थाना हाफिजपुर गुंड़ों की तलाश में गश्त पर थी कि ई रिक्शा चोरी करने वाले तीन बदमाश सिरोधन मार्ग पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपी जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्ड का राजा उर्फ नूर आलम, तथा चार खम्बे वाली मस्जिद निवासी राशिद उर्फ आसिफ व शालीमार कालोनी का इमरान है। पूछताछ के दौरान आऱोपियों ने पुलिस के बताया कि वे ई रिक्शा चोरी कर उन्हें बेचने का धंधा करते है और आर्थिक लाभ से परिवार का गुजारा चलाते है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878