हापुड़,(सीमन): नगर में ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली पर कांग्रेसियों ने रोष व्यक्त किया है। मंगलवार को यहां पूर्व विधायक गजराज सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। उन्होंने ई रिक्शा चालकों के साथ मिलकर उनके साथ हो रही अवैध उगाही को लेकर एक ज्ञापन डीएम अदिति सिंह को सौंपा।
1 जुलाई से हापुड़ नगरपालिका द्वारा ई-रिक्शा चालकों से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। नगर पालिका ने चंद रोज़ पहले ही पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए ठेका दिया है और उक्त ठेकेदार द्वारा ई-रिक्शा चालकों से भी वसूली की जा रही है। लॉकडाउन में व्यापार ठप्प पड़े हैं, आमजन के पास आमदनी के साधन नहीं हैं, ई-रिक्शा चालक भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और ऐसे में नगरपालिका के ठेके की आड़ में इस तरह की अवैध वसूली पूरी तरह से शोषणात्मक कृत्य है।
सभासद नरेश भाटी ने कहा कि पूर्व में भी नगरपालिका द्वारा इसी तरह की वसूली ई-रिक्शा चालकों से शुरू की गई थी लेकिन बाद में जब विरोध किया गया और जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि ई-रिक्शा चालकों से इस तरह की वसूली पूरी तरह से विधि विरूद्ध और अन्नायपूर्ण है। ई-रिक्शा चालक समाज के बेहद ही कमजोर और वंचित तबके से संबंध रखते हैं और ये सम्मानसहित जीवनयापन करने के लिए दिनभर ई-रिक्शा चलाते हैं। इनसे नगरपालिका द्वारा पार्किंग के नाम पर वसूली की जा रही है। पूरे मामले की शीघ्र जांच करने का आदेश दें और जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक ई-रिक्शा चालकों से नगरपालिका द्वारा पार्किंग शुल्क के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को तुरंत रोका जाए। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक गजराज सिंह, विक्की शर्मा, निसार खान, खुशनूद, सादक, फरदीन, डॉ इसरार, चेतन, सेवादल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित शर्मा आदि उपस्थित थे
शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-
