पिकअप की जोरदार भिड़ंत से ई-रिक्शा के हुए दो टुकड़े, दो घायल
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को हुए सड़क हादसे के दौरान ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। ई-रिक्शा दो टुकड़ों में बंट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा में सवार दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के राजहंस पेट्रोल पंप के पास स्थित कट का है। जब बाबूगढ़ छावनी से एक ई-रिक्शा जैसे ही कट पर पहुंची तो चालक ई-रिक्शा को मोड़ने लगा। वहीं गढ़ की ओर से आ रही एक पिकअप की ई-रिक्शा से जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान ई-रिक्शा दूर जाकर गिरी जिसके दो टुकड़े हो गए। ई-रिक्शा में सवार दोनों लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा में सवार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच जारी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700