कृषि यंत्र वितरण हेतु ई लाटरी व्यवस्था शुरू

0
185








कृषि यंत्र वितरण हेतु ई लाटरी व्यवस्था शुरू
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): कृषि यंत्र वितरण हेतु लाभार्थी चयन में “पहले आया पहले पाया” व्यवस्था को समाप्त करके प्राप्त बुकिंग में से ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन व्यवस्था प्रारम्भ की गई है।कृषि यंत्रीकरण समरत योजनाओं. (S.M.A.M, N.F.S.M & N.F.S.M.T.B.O.S) में कृषि यंत्र / कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्‌लोर एवं स्माल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन की बुकिंग दिनांक-30.11.2023
को मध्यान्ह 12:00 बजे से प्रारम्भ हो गयी है।इच्छुक लाभार्थी/ कृषक द्वारा दिनांक-14.12.2023 रात्रि 12:00 बजे तक आवेदन की बुकिंग की जा सकती है।
इच्छुक लाभार्थी / कृषक विभागीय दर्शन पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर “यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें” लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग किये जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर ओ०टी०पी० प्राप्त करने का विकल्प होगा, यदि पोर्टल पर मोबाइल नम्बर बन्द होगा तो लाभार्थी के नये मोबाइल नम्बर पर ओ०टी०पी० प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने का विकल्प दिया गया है।
इच्छुक लाभार्थी / कृषक द्वारा 30 नवम्बर, 2023 से 14 दिसम्बर, 2023 तक की अवधि में प्राप्त समस्त बुकिंग की सूची से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जायेगा।• ई-लाटरी हेतु स्थल, तिथि एवं समय की जानकारी आवेदकों के मध्य उप कृषि निदेशक द्वारा स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों के द्वारा दी जायेगी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here