हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बंगोली में शादी समारोह में कुछ दबंगों ने हर्ष फायरिंग कर दी जिससे एक युवक घायल हो गया. जिसकी आँख में काफी चोट आई हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है.
तरुण यादव ने बताया कि गाजियाबाद के गांव पूठी से सिंभावली के गांव बंगोली में सोमवार की रात को बरात आई थी. बरात के दौरान कुछ युवक डीजे पर डांस करने लगे और उनमें से एक ने हाथ में पिस्टल लेकर हर्ष फायरिंग कर दी. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली का छर्रा तरुण की आंख में जाकर लगा जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में परिवारजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है.