VIDEO: बाबूगढ़ में डम्पिंग ग्राउंड बना जी का जंजाल

    0
    247









    हापुड़, सीमन/अमित (ehapurnews.com):  हापुड़ के पास के कस्बा बाबूगढ़ में गढ़ रोड से जुड़े तालाब मार्ग पर लगे कूड़े के अम्बार ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। कूड़े के ढेर से उठने वाली बदबू से लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है और संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा हैं।

    महिलाओं का कहना हैं कि आस-पास के इलाके से लोग कूड़ा लाकर तालाब मार्ग पर फैंकते हैं जिससे यह इलाका डम्पिंग ग्राउंड बन गया हैं और कूडे के ढ़ेर से पहाड़ बनता जा रहा हैं। कूड़े व गदंगी की वजह से पानी की निकासी भी बंद हो गई हैं और पानी सड़क पर तैर रहा हैं। सड़क टूट जाने से यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा हैं। नागरिकों का कहना है कि कूड़े के ढेर को हटाने के लिए नगर पंचायत बाबूगढ़ कोई कारगर कदम नही उठ रहा हैं।





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here