हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध खनन में लिप्त एक डमपर सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे के दौरान मिट्टी से भरा डंपर पलट गया जिसकी वजह से यातायात अवरुद्ध हो गया और मिट्टी खेतों में बिखर गई। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया।
मामला शनिवार का है जब मिट्टी के अवैध खनन में लिप्त तेज रफ्तार डंपर जैसे ही हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बडौदा सिहानी में पहुंचा तो चालक ने डंपर से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गया। सड़क हादसे के दौरान आसपास मौजूद राहगीर इकट्ठा हुए और उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में अवैध खनन जोरों पर है। डंपरों को नौसिखिए चलाते हैं जो कि तेज रफ्तार होने के कारण अक्सर इस तरह के हादसों का शिकार हो जाते हैं। संबंधित विभाग को मामले में कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483