हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में सड़क पर यमदूत दौड़ रहे हैं जिन पर किसी भी विभाग ने नकेल नहीं कसी है। अवैध खनन में लिप्त यह डंपर धरती को तो चोट पहुंचा ही रहे हैं साथ ही लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं जिन्होंने पुलिस, परिवहन विभाग व खनन विभाग को खुली चुनौती दी हुई है। ताजा मामला बीती रात का है जब हापुड़ देहात क्षेत्र की मेरठ रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक स्कॉर्पियो कार को मिट्टी से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। इस दौरान चीख पुकार मच गई और कार का चालक बाल-बाल बच गया। सड़क हादसे के बाद यह डंपर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गया। इस दौरान स्कॉर्पियो कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। वैसे तो परिवहन विभाग और पुलिस सड़कों पर चेकिंग करती है लेकिन नियमों के विपरीत बिना नंबर के सड़कों पर दौड़ने वाले इन डंपर कि जिम्मेदारी आखिर किसकी है। राहत की बात यह रही कि सड़क हादसे के दौरान कार चालक बच गया।
एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288: