सिम्भावली, सीमन (ehapurnews.com): पास के कस्बा बक्सर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को कन्टैन्मेंट जोन घोषित किया है। जिसमें व्यवसायिक गतिविधियां व आवागमन बंद रहेगा।
गुुरुवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा दुकानें बंद कराए जाने के विरोध में व्यापारी सड़कों पर उतर आए और उन्होंने दुकानें बंद कराए जाने का जमकर विरोध किया। व्यापारी दुकानों को कंटेनमेंट जोन से बाहर रखने की मांग कर रहे है। व्यापारियों का कहना था कि वे पहले से ही लाकडाउन के कारण परेशान है और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो चली है वे बच्चों की फीस तथा बिजली के बिल का भुगतान भी नहीं कर पाए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों समस्या के हल का आश्वासन दिया।
























