मेरठ- बुलन्दशहर मार्ग के चौडीकरण के कारण 25 मार्च तक रूट डायवर्ट
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):अधिशासी अभियन्ता,प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग हापुड़ के अनुसार जनपद हापुड़ में मेरठ बुलन्दशहर मार्ग (हापुड शहरी भाग) के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग हापुड़ द्वारा सम्पादित कराया जा रहा है। मार्ग के असौंडा पुलिया भाग पर किमी० 29 में बाक्स, कल्वर्ट निर्माण का कार्य प्रगति में है तथा मार्ग के किमी0 31 में पड़ने वाले रेलवे ओवर ब्रिज पर 19 मार्च-2025 से स्क्रैपिंग एवं लेपन का कार्य कराया जाना है, जिसे लगभग 07 दिन में पूर्ण कर लिया जायेगा। उक्त कार्य को पूर्ण कराने हेतु जनसाधारण से अनुरोध है कि 19 मार्च.2025 से 25 मार्च 2025 (रात्री 10:00 से प्रातः 06:00) तक मेरठ से हापुड़ आने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग मवाना-किठौर मार्ग से एन0एच0-234 से ततारपुर चौराहा का प्रयोग करें तथा मोदीनगर से हापुड़ आने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग भोजपुर-पिलखुआ मार्ग का प्रयोग करें।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

