हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेवती कुंज में बिजली के खम्भों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार की रात करीब 8:45 बजे के आसपास बिजली के दो खंभे टूट कर गिर गए। इसके बाद क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया लेकिन लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बिजली के गिरे हुए खम्भों पर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से बिजली का एक और खंबा बुधवार की सुबह गिर गया। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने बताया कि इलाका अंधकार में डूबा रहा लेकिन अधिकारी व कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं की कोई सुद्ध नहीं ली। वहीं बुधवार की सुबह एक और खंभा बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से गिर गया। ऐसे में लोग बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बिजली के दो खंबे गिरे थे तो इस तीसरे खंबे पर तारों का बोझ काफी ज्यादा हो गया था लेकिन ऊर्जा निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह भी टूट कर गिर गया। लोगों ने लापरवाह बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और गिरे हुए खम्भों को दुरुस्त करने की मांग की है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500