हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सीएम योगी के आगमन को देखते हुए मैदान में जाने वालों की जांच की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त बल तैनात किया गया है। बाहर से भी फोर्स हापुड़ पहुंची है। जरूरत पड़ने पर रूट भी डायवर्ट किया जाएगा।