गुड़ की आवकें बढ़ने से भाव 250 रुपए नरम
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): मानसून की विदाई के साथ ही मौसम पूरी तरह खुल गया है और गर्मी उस कहावत को चरितार्थ कर रही है कि भादों की गर्मी में तो हिरन भी काले पड़ जाते है। मौसम साफ होने से गुड़ उत्पादन बढ़ रहा है। जिस कारण हापुड़ मंडी में बुधवार को गुड़ आवकें बढ़कर 5 हजार बाल्टी तक जा पहुंची और भाव नरमी के साथ 1560 रुपए प्रति किलो बोले गए।
एक सप्ताह पूर्व जब हापुड़ मंडी में प्रथम दिन गुड़ बाल्टी की आवकें शुरु हुई थी, तब उपभोक्ता मंडियों असम, बंगाल, महाराष्ट्र से गुड़ की मांग आई थी और गुड़ बाल्टी का भाव 1800 रुपए प्रति 40 किलो खुला था, परतु जैसे-जैसे गुड़ उत्पादन में वृद्धि हुई तो हापुड़ मंडी में गुड़ बाल्टी की आवकें भी बढ़ने लगी और बुधवार को हापुड़ में गुड़ बाल्टी 1560 रुपए प्रति 40 किलो बिका। दुर्गा पूजा उत्सव की मांग दक्षिण भारत की मंडियों से बनी है और हापुड़ व्यापारी गुड़ निर्यात कर रहा है बताते है कि हापुड़ मंडी का गुड़ बढ़िया गुणवत्ता के लिए दूर-दूर तक मशहूर है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851