हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर देव नंदिनी फ्लाईओवर के पास स्थित राम मंदिर के बराबर वाली गली में लकड़ियों से भरा एक ट्रक टूटी पुलिया के कारण पलट गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और चालक को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पुलिया का पट्टा टूटा हुआ था जिसे दुरुस्त कराया गया लेकिन एक बार फिर वह टूट गया और शुक्रवार को जब लकड़ी से भरा एक कैंटर उस पट्टे पर पहुंचा तो वह हादसे का शिकार हो गया? इस दौरान लकडियां बिखर गई। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
जानकारी के अनुसार लकिड़ियां एलएन रोड पर स्थित आरा मशीन पर जा रही थी लेकिन जैसे ही यह है कैंटर पुलिया पर चढ़ा तो क्षतिग्रस्त पुलिया पर यह कैंटर एक ओर झुक गया। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए और चालक को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द क्षतीग्रस्त पुलिया को दुरुस्त कराया जाए।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर