पियक्कड़ों की आई मौज, शराब के दामों में भारी गिरावट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में खुले शराब के ठेकों पर शराब के दामों में भारी गिरावट होने से पियक्कड़ों की मौज आ गई है। इस दौरान शराब खरीदने वालों की लंबी कतार लग गई है। भीड़ ठेकों पर इस कदर उमड़ रही है कि शराब के ठेके पर मौजूद सेल्समैन भीड़ को संभाल नहीं पा रहे। आपको बता दें कि फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग बेहद नजदीक है। कुछ ठेकों के पास स्टॉक बेहद अधिक है। ऐसे में स्टॉक क्लियर करने के लिए दामों में गिरावट की गई है। समय कम होने के कारण स्टॉक को कम दामों में ठेका संचालक निकालने को मजबूर है। मंगलवार को जैसे ही शराब के दामों में गिरावट की जानकारी क्षेत्रवासियों को मिली तो वह तुरंत ठेकों पर पहुंचे। इस दौरान ठेकों पर भीड़ काफी अधिक देखी गई।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

