
आलू प्याज की आड़ में चंदन की लकड़ी की तस्करी करता ड्रग्स तस्कर अखलाक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली की स्पेशल सेल ने हापुड़ के मोहल्ला पीरबाऊद्दीन के रहने वाले ड्रग तस्कर अखलाक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कई तथ्य सामने आए हैं। हालांकि यह अचम्भे की बात है कि जनपद हापुड़ का खुफिया तंत्र और पुलिस को मामले की भनक तक नहीं लगी और वह ड्रग्स की तस्करी के साथ-साथ चंदन की लकड़ी में प्रतिबंधित औषधि की तस्करी में भी लिप्त रहा।
सूत्रों ने बताया कि अखलाक के घर देश के विभिन्न प्रदेशों के संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था। वह कई तरह के धंधे में लिप्त रहा है जो कभी आलू प्याज बेचता तो कभी मेरठ से माल खरीद कर व्यापारियों को सप्लाई करता और इसी की आड़ में वह चोरी छिपे चंदन की लकड़ी की तस्करी भी करने लगा। 2015 में चंदन की लकड़ी की खरीद फरोखत के लिए अनुमति दस्तावेज रवन्ना खो गया। इसके बाद अखलाक समुद्री घोड़े व हिमालय पर पाई जाने वाली प्रतिबंधित औषधी का व्यापार करने लगा। अखलाक दो पत्नियों को तलाक भी दे चुका है। सूत्र बताते हैं कि आलू प्याज के धंधे के व्यापार की आड़ में वह चोरी छिपे चंदन की लकड़ी की तस्करी करता जो धीरे-धीरे ड्रग्स की तस्करी भी करने लगा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























