कांवड़ यात्रा पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से रहेगी निगाह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी 10 जुलाई से शुरु होने वाली कांवड़ यात्रा पर मेरठ परिक्षेत्र में पुलिस कांवड़ मार्ग पर ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगाह रखेगी । कांवड़ यात्रा में विघटन डालने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की हापुड़ में आयोजित बैठक में कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान नई परम्परा की इजाजत नहीं दी जाएगी। कांवड़ यात्रा मार्गो पर स्थित मांस/मदिरा की दुकानों को शासन द्वारा पूर्व से निर्गत आदेशों ईहापुड़ न्यूज़ के अनुसार बंद कराये जोन हेतु समय से आवश्यक कार्रवाई कर लें। कांवड़, मार्गों, मंदिरों तथा मिश्रण आबादी वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
