कांवड यात्रा पर ड्रोन से रहेगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चार जुलाई से शुरु हो रह सावन मास के दौरान जनपद हापुड़ से गुजरने वाले तथा जनपद के शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा आदि के जनपद हापुड़ में कड़े व पुख्ता इंतजान किए गए है। वातावरण में जहर घोलने का प्रयास करने वाले उपद्वियों से सख्ती से निबटा जाएगा। जनपद के कांवड़ यात्रा मार्गों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। कावड़ यात्रा मार्गों पर मांस, अंडे व शराब की दुकानें बंद रहेंगी। पूरे जनपद को 5 जोन व 15 सैक्टरों में बांट कर मैजिस्ट्रेटों व पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बता दें कि जनपद के पौराणित तीर्थस्थल बृजघाट से करीब 5 लाख कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गन्तव्य की ओर कूच करेंगे। इसके अतिरिक्त गंगौत्री व हरिद्वार से भी गंगाजल लेकर बड़ी तादाद में हापुड़ पहुंचते हैं और मेरठ-बुलंदशहर से अपने गंतव्य की ओर कुच करते नजर आते है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस, प्रशासन का उद्देश्य कांवड़ियों को सुरक्षा प्रदान करते हुए कांवड़ यात्रा को सौहार्द वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराना है और पुलिस सभी से सहयोग की अपील करती है सोशल मीडिया पर राउंड़ दी क्लाक मानिटरिंग होगी।