हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में फल-फूल रहे कच्ची शराब के गोरखधंधे को जड़ से उखाड़ फेंकने को लेकर पुलिस ने गंगा खादर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर भट्टियों को तलाशा। इस दौरान डीएसपी आशुतोष शिवम भी मौजूद रहे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के साथ ही होली के दौरान अवैध, कच्ची और तस्करी से जुड़ी शराब अक्सर रंग में भंग डालने का कारण बन जाती है जिसको लेकर जिले की पुलिस अभी से कच्ची शराब के गोरखधंधे की जड़ उखाड़ने की कवायद में जुट गई है। गंगा खादर क्षेत्र के अधिकांश गांवों की आबादी से लेकर जंगल में लहरा रहीं फसलों के बीच कच्ची शराब बनाई जाती है। आगामी होली और लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आता देख पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया हैं। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में डीएसपी आशुतोष शिवम और गढ़ इंस्पेक्टर विनोद पांडेय गंगा खादर क्षेत्र के जंगल में पहुंचे और ड्रोन की मदद से निगरानी की। यह सिलसिला आगे भी इसी तरह चलता रहेगा।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093