गढ़ गंगा मेला पर ड्रोन से निगरानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के गंगा किनारे लगने वाले गढ़-गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस ने अनेक कड़े इंतजाम किए है औऱ असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने के लिए पुलिस के आला अफसरों ने अधीनस्थ को निर्देश दिए है।
गढ़-गंगा मेले में ढाई हजार पुलिस वाले मेला स्थल के चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए है और तमाम मेला परिसर पर वाट टावर व ट्रोन कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी। गढ़-गंगा मेले को पूरी तरह कुशलता से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस ने कमर कस ली है।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131